Breaking News

सीएसआर के तहत हो रहे कार्यों की उप विकास आयुक्त ने की समीक्षा

रामगढ़: जिला समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने जिले में सीएसआर के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा की। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने सबसे पूर्व बीते वर्ष अलग-अलग एजेंसी द्वारा जिले में सीएसआर के तहत किये गए कार्यों की समीक्षा की। इसके साथ ही उन्होंने सभी प्रतिनिधियों को वर्ष 2022- 23 में सीएसआर के तहत उनकी संस्था द्वारा किए जाने वाले कार्यों की सूची जिला स्तर पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने सभी प्रतिनिधियों से उनकी संस्था द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए सीएसआर के तहत किए जाने वाले कार्यों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्रों में किचन गार्डन स्थापित करने तथा आंगनबाड़ी केंद्रों के जीर्णोद्धार, मॉडल स्किल डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना, पतरातू प्रखंड में एमटीसी केंद्र की स्थापना आदि के संबंध में गहन चर्चा करते हुए महत्वपूर्ण निदेश दिए। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने सभी प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि वे स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय करते हुए सीएसआर के तहत हो रहे कार्यों का सफल संचालन करना सुनिश्चित करें। 

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त  ने सभी अधिकारियों/प्रतिनिधियों को उनके संस्था द्वारा वर्तमान में किए जा रहे कार्यों, पूर्ण योजनाओं से संबंधित सूची नियमित रूप से जिला स्तर पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने एनीमिया उन्मूलन हेतु चलाए जा रहे किशोरी प्रोजेक्ट के तहत हो रहे कार्यों तथा इसके सफल संचालन एवं सोलर लाइट स्थापित करने के तहत हो रहे कार्यों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान सिविल सर्जन, प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वछता प्रमंडल,  सहायक जनसंपर्क पदादिकारी, सीसीएल, टिस्को, जिंदल स्टील पावर लिमिटेड सहित विभिन्न एजेंसियो के  अधिकारियों व प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।