राज्य सरकार द्वारा संचालित किसान कॉल सेंटर को प्रभावी बनाने के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण
रामगढ़: जिला समाहरणालय के सभागार में रबी कर्मशाला सह किसान कॉल सेंटर प्रशिक्षण कार्यशाला 2021-22 का आयोजन संयुक्त कृषि निदेशक, उत्तरी छोटानागपुर परीक्षेत्र हजारीबाग ब्रजेश्वर दुबे की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान सबसे पूर्व संयुक्त कृषि निदेशक एवं उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला की शुरुआत की गई।
कार्यशाला के दौरान संयुक्त कृषि निदेशक ब्रजेश्वर दुबे द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को कार्यशाला के उद्देश्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान उन्होंने वर्तमान वित्तीय वर्ष में केसीसी एवं झारखंड कृषि ऋण माफी योजना के लिए बीटीएम, एटीएम एवं जन सेवकों के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। मौके पर उन्होंने बैंकों द्वारा डिफाल्टर किसानों की सूची उपलब्ध नहीं कराने पर असंतोष व्यक्त करते हुए जल्द से जल्द सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। कार्यशाला के दौरान उन्होंने कहा कि किसानों के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना एक वरदान के समान है इसका लाभ लेकर किसान खेती की रकबा तथा कम पानी में अधिक उपज प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए यह बहुत जरूरी है कि आप सभी अधिकारी एवं कर्मी अपने क्षेत्र में नियमित रूप से भ्रमण कर किसानों को इस योजना के प्रति जागरूक करें एवं उन्हें इस योजना से जोड़े वहीं उन्होंने कार्यशाला के दौरान कृषि विभाग के अन्य योजनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए योजनाओं को सफल बनाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये।
इस दौरान उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने कृषि विभाग द्वारा इस तरह के कार्यशाला के आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि कृषि एक ऐसा क्षेत्र है जिस पर देश की बड़ी आबादी निर्भर है इस तरह के आयोजनों से ना केवल संबंधित क्षेत्र में किसानों की आय को बढ़ाया जा सकता है बल्कि जिले के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया जा सकता है। किसानों को समय-समय पर आवश्यक सूचनाएं एवं उनकी समस्याएं दूर करने के उद्देश्य से झारखंड सरकार द्वारा शुरू किए गए निशुल्क टोल फ्री नंबर 1800 123 1136 के माध्यम से अब तक किसानों को उपलब्ध कराई गई सहायता की समीक्षा करते हुए उन्होंने सभी को इस पर विशेष ध्यान देने, अपने क्षेत्र में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं प्राप्त शिकायतों तथा समस्याओं का निष्पादन समय से करने का निर्देश दिया वहीं उप विकास आयुक्त ने संबंधित प्रखंड कृषि पदाधिकारियों को उनके क्षेत्र में कार्य कर रहे किसानों को मिट्टी जांच हेतु आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उप विकास आयुक्त ने समय-समय पर सुदूरवर्ती क्षेत्रों में कार्य कर रहे किसानों के खेत से मिट्टी का सैंपल लेकर जांच केंद्र भेजने का निर्देश दिया।
कार्यशाला के दौरान परियोजना निदेशक आत्मा, रामगढ़ प्रवीण कुमार सिंह द्वारा कर्मशाला में कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी दी गई। बैठक में किसान क्रेडिट कार्ड, झारखंड कृषि ऋण माफी योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, बीज विनियम एवं वितरण योजना, मृदा सॉइल हेल्थ कार्ड योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, आत्मा एवं अन्य योजनाओं के साथ ही वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021 22 के तहत प्राप्त लक्ष्य एवं उसके विरुद्ध हुए कार्यों की जानकारी दी गयी।
कार्यशाला के दौरान राज्य किसान कॉल सेंटर के प्रशिक्षक निशांत पाठक अनिता हेम्ब्रम के द्वारा प्रखंड के बीटीएम , बीएओ, एटीएम एवं जन सेवकों को किसान कॉल सेंटर के पोर्टल के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई वही प्रभारी कृषि विज्ञान केंद्र डॉक्टर दुष्यंत कुमार राघव ने रबी मौसम तथा जायद मौसम में लगाए जाने वाले फसलों की जानकारी देते हुए विभिन्न प्रत्यक्षणो में एफ़पीओ के सदस्यों को जोड़ने की अपील की। सहायक मिट्टी रसायनज्ञ हजारीबाग श्री दयानंद प्रसाद ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड तथा मृदा के पोषक तत्वों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यशाला के दौरान जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम कुमार, जिला योजना पदाधिकारी श्री समीर कुल्लू, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र श्री सुंदर कांत पाठक, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक शेखर मिश्र, सचिव बाजार समिति सहित अन्य उपस्थित थे।