Breaking News

रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित नारायण साहू मेमोरियल बी डिवीजन जिला लीग क्रिकेट टूर्नामेंट

रेजिंग क्रिकेट एकेडमी ने 54 रन से जीता मैच

भुरकुंडा(रामगढ़)। रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा सेंट्रल सौदा मैदान में नारायण साहू मेमोरियल बी डिवीजन जिला क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया है। टूर्नामेंट में आज राइजिंग क्रिकेट एकेडमी बीआरएल Vs ब्राइट क्रिकेट एकेडमी रामगढ़ के बीच क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया है।

राइजिंग क्रिकेट एकेडमी टॉस जीतकर निर्धारित 35 ओवर के मैच में 32.5 ओवर में अपने सभी 10 विकेट खोकर 201 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में ब्राइट क्रिकेट एकेडमी मात्र 26.1ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 147 रन बनाकर ऑल आउट हो गया। इस प्रकार राइजिंग क्रिकेट एकेडमी 54 रन से मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित किया।राइजिंग क्रिकेट एकेडमी के मुख्य बल्लेबाज रंजय राज 91 बॉल खेलकर 9×4, 6×6 की मदद से 108 रन अपने शतकीय पारी खेला उनके साथ आशीष कुमार झा ने बखूबी साथ देते हुए 44 रन बनाया, सामने जवाबी गेंदबाजी करते हुए ब्राइट क्रिकेट एकेडमी के प्रत्यूष वर्मा 7 ओवर की गेंदबाजी में 27 रन देकर 3 विकेट वह अंकित पाठक 7 ओवर में 45 रन देकर तीन विकेट सुभोजित सरकार 5.5 ओवर में 54 रन देकर दो विकेट लिया आयुष एवं सुजल को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ ,, ब्राइट क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाज दीपक कुमार 40 रन बनाया अपने टीम के लिए संदीप यादव 27 रन सुजल 13 रन मुख्य बल्लेबाज ब्राइट के इन्हीं लोगों ने रन बना पाया था राइजिंग क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज अजय कुमार 6.1 ओवर में 28 रन देकर चार विकेट लिया अपने टीम के लिए चंदन कुमार सोनी 4 ओवर की गेंदबाजी के 26 रन देकर तीन विकेट बालाजी को एक विकेट मिला।