Breaking News

झामस की सदस्यता अभियान चलाने और पंचायत , प्रखंड व जिला सम्मेलन फरवरी-मार्च में करने का निर्णय लिया गया

रामगढ़झारखंड ग्रामीण मजदूर सभा रामगढ़ जिला कमेटी की बैठक 28 जनवरी 2022 को भाकपा माले कार्यालय रामगढ़ में संपन्न हुई। बैठक में भाकपा-माले के जिला सचिव- भुनेश्वर बेदिया उपस्थित थे।बैठक देवकीनंदन बेदिया की अध्यक्षता एवं संचालन नरेश बड़ाइक ने किया। बैठक में विगेन्द्र ठाकुर, नागेश्वर मुंडा,करमा मांझी, गिरधारी महतो, लालचंद बेदिया,रामबृक्ष बेदिया, तेजपाल महतो, कांति देवी, नीता बेदिया, देवानंद गोप , फूलचंद बेदिया, पटेल बेदिया की उपस्थिति में विचार विमर्श की गई। जिसमें निर्णय लिया गया कि झामस की सदस्यता अभियान जारी रहेगा और फरवरी माह के अंत तक पंचायत,प्रखंड का सम्मेलन कर कमेटी का गठन करना है और मार्च महीने में रामगढ़ जिला का सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया है इसकी तैयारी को लेकर झामस की सदस्यता लक्ष्य को पुरा लेना है। उसके बाद आंदोलनात्मक कार्यक्रम लिया जाएगा जिसमें प्रमुख रूप से जंगल- जमीन से संबंधित मुद्दे रहेंगे तथा जमीन आनलाईन में गड़बड़ी व व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ अंचलों में आंदोलन तेज किया जाएगा।