- सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
गोला(रामगढ़) : अग्रगति संस्था के सहयोग से गुनगुन प्लेस मैरेज हॉल में कृषक उत्पादक संगठन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी का तीन दिवसीय क्षमतावर्धन प्रशिक्षण गुरुवार को प्रारंभ हुआ। इसमे क्षेत्र के सखी सवेरा,स्वर्णरेखा,सरना,उपकार एवं हरियाली हरित कृषक के सदस्य शामिल हुए।
प्रशिक्षण का उदघाटन एलडीएम रामगढ़ मयंक तिवारी,पीड़ी आत्मा प्रवीण कुमार सिंह,बीडीओ संतोष कुमार ,अग्रगति परियोजना प्रभारी किरण शंकर दत्त ने संयुक्त रूप दीप प्रज्वलित कर किया।
मौके पर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को संबोधित करते एलडीएम ने कहा कि कोई भी काम करना इतना आसान नहीं होता है ।लेकिन मन में इच्छा हो तो कोई भी काम मुश्किल भी नहीं होता है । उनका बैंक एफपीओ को हर सम्भव ऋण उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्प है। उन्होंने अबतक के कार्यों को सराहा तथा किसानों को सालों भर खेती के लिए प्रेरित किया।
अग्रगति के परियोजना पदाधिकारी किरण शंकर दत्त ने बताया कि किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) के माध्यम से जहांँ किसान को अपनी पैदावार के सही दाम मिलते हैं, वहीं खरीदार को भी उचित कीमत पर वस्तु मिलती है। वहीं अगर अकेला उत्पादक अपनी पैदावार बेचने जाता है तो उसका मुनाफा बिचौलियों को मिलता है।
दत्त ने कहा कि किसान एफपीओ व कस्टम हायर सेंटर के माध्यम से अलग-अलग कृषि उत्पाद पैदा करने वाले एक मंच पर साथ आकर ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं। एफपीओ सिस्टम में किसान को उसके उत्पाद के भाव अच्छे मिलते हैं, उत्पाद की बर्बादी कम होती है, अलग-अलग लोगों के अनुभवों का फायदा मिलता है। उन्होंने बताया कि अब जैविक उत्पादों की काफी मांँग है इसलिए एफपीओ के माध्यम से जैविक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा । मौके पर प्रशिक्षक पमित ,केवीके राघव,बेलाल अंसारी,श्यामसुंदर महतो,मो कासिफ इकबाल,राजेश महतो,संजय महतो,दिनेश्वर महतो,प्रकाश करमाली,उपेंद्र कुमार महतो,संतोष महतो,भुवनेश्वर महतो,प्रवेश महतो,इंदु देवी,किरण देवी आदि मौजूद थे।