Breaking News

अनुमंडल पदाधिकारी ने किया गोला अंचल कार्यालय का निरीक्षण

रामगढ़जिला अंतर्गत गोला अंचल कार्यालय का बृहस्पतिवार को अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अंचल कार्यालय में संधारित की जाने वाली उपस्थिति पंजी, अवकाश पंजी, कार्य विभाजन, स्टॉक पंजी, कैश बुक पंजी, एडवांस पंजी सहित अन्य दस्तावेजों की गहन जांच करते हुए अंचल अधिकारी गोला श्री अनिल कुमार सहित अन्य अधिकारियों को इस संबंध में कई निर्देश दिए।

इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने राजस्व संबंधित मामलों जैसे म्यूटेशन, पंजीकरण, अतिक्रमण सहित सरकार द्वारा सर्वजन पेंशन योजना के तहत संचालित विभिन्न पेंशन योजना के तहत अंचल कार्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कई निर्देश दिए वही अनुमंडल पदाधिकारी ने म्यूटेशन सहित सेवा के अधिकार अधिनियम के तहत आने वाली सेवाओं को ससमय निष्पादित करने का निर्देश दिया।