Breaking News

विशेष कोरोना जांच अभियान के तहत 1336 लोगों का लिया गया सैम्पल

  • जिला के विभिन्न प्रखंडों में लगाए गए विशेष शिविर

रामगढ़। कोरोना वायरस कोविड-19 को रोकने हेतु जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में जिला प्रशासन द्वारा 22 अगस्त से लेकर 5 सितंबर तक विशेष कोरोना जांच अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों एवं वैसे क्षेत्रों जहां से ज्यादा संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं।वहां विशेष कोरोना जांच अभियान का आयोजन कर बड़े स्तर पर लोगों का सैंपल इकट्ठा करने का कार्य किया जा रहा है।

5 सितंबर तक विशेष कोरोना जांच अभियान चलाया जा रहा

बृहस्पतिवार को जिले के अलग-अलग प्रखंडों में आयोजित विशेष कोरोना जांच शिविर के दौरान कुल 1336 लोगों के सैंपल लिए गए।जिसमें गोला प्रखंड में 234, मांडू प्रखंड में 159, पतरातू प्रखंड में 408, रामगढ़ प्रखंड में 276, चितरपुर में 58, दुलमी में 74 एवं सीसीएल अस्पताल नई सराय में 127 लोगों के कोरोना जांच हेतु सैंपल इकट्ठा करने का कार्य किया गया।

Check Also

जुगरा उत्क्रमित उच्च विद्यालय में 170 बच्चों को कोविड-19 का कराया गया टीकाकरण 

🔊 Listen to this बड़कागांव संवाददाता बड़कागांव समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा उत्क्रमित उच्च विद्यालय …