Breaking News

एआईएसएफ का प्रतिनिधिमंडल परीक्षा नियंत्रक से मिलकर ज्ञापन सौंपा

पलामूएआईएसएफ पलामू का एक प्रतिनिधिमंडल निलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डा.अब्दुल जब्बार से मिल कर बधाई दिया, ज्ञापन सौंपा। ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन जिला सचिव जफर पठान के नेतुत्व में परीक्षा नियंत्रक से मिल कर छात्रों की परेशानी से अवगत करवाया। ज्ञापन के माध्यम से मांग पत्र सौंपा। मांग की गई कि 2018 – 21, ए 2019–22 के छात्रों का फाइनल सेमेस्टर परीक्षा ऑनलाइन लिया जाए।बैकलॉग के छात्रों के समस्या को जल्द निवारण किया जाए।मौके पर जिला सचिव जफर पठान ने कहा की अभी यू.पी.एस.सी नियुक्ति आया था। मगर निलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के छात्र छात्राएं वंचित हो गए। क्यों की उनका डिग्री पूरा नहीं हो सका। लेट चल रहें सेशन की वजह से विश्वविद्यालय छात्रों के साथ लापरवाही बरतने में तनिक भी नहीं चूक रहा। विश्वविद्यालय प्रबंधक अपनी लापरवाही से सचेत हो जाए।हालांकि परीक्षा नियंत्रक ने भरोसा जताया हैं की जल्द ही ऑनलाइन परीक्षा का प्रक्रिया चालू किया जाएगा।मौके पर जे.एस कॉलेज पूर्व अध्यक्ष कफील अहमद, सैयद काजिम मुस्तफा बल्की, आकिब तबरेज़ मौजूद थे।