प्रबंधन ने 25 हजार टन कोयला उपलब्ध कराने का दिया आश्वासन
प्रबंधन के आश्वासन के बाद बिरसा परियोजना ठप करने का आंदोलन स्थगित
उरीमारी : विस्थापित समिति न्यू बिरसा पोटंगा एवं सीसीएल बिरसा प्रबंधन की बैठक बिरसा परियोजना कार्यालय में बुधवार को हुई। जिसमें रोड सेल से संबंधित मुद्दे पर वार्ता की गई।
बैठक के उपरांत विस्थापित समिति न्यू बिरसा पोटंगा अध्यक्ष सह पोटंगा पंचायत उप मुखिया सूरज बेसरा ने कहा कि न्यू बिरसा परियोजना के बेरोजगार विस्थापितों का रोजी रोटी का एकमात्र साधन रोड सेल ही है। रोड सेल से ही विस्थापित परिवारों का भरण पोषण होता है रोड सेल बंद होने से हम लोगों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गया है। जिस पर सीसीएल बिरसा प्रबंधन द्वारा 25 हजार टन कोयला जल्द उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। जिसके बाद विस्थापित समिति न्यू बिरसा पोटंगा ने सीसीएल प्रबंधन के द्वारा मिलें आश्वासन के बाद आगामी 21 जनवरी को आहूत बिरसा परियोजना को ठप करने का आन्दोलन स्थगित कर दिया गया है।
बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय सदस्य झामुमो सोनाराम मांझी, विस्थापित नेता सह जिला उपाध्यक्ष झामुमो संजय करमाली, रैयत विस्थापित मोर्चा बरका सयाल क्षेत्र सचिव मोहन सोरेन, बिनोद हेंब्रम, सन्नी सोरेन, पंकज हेंब्रम,सुखराम बेसरा,अजय मरांडी, अजय करमाली, अजय बेसरा, प्रेम सोरेन, बिनोद सोरेन, रविंद्र सोरेन, विजय टुडू, बाबू गंझू, दिनेश मुंडा, मिथुन सोरेन, मनुलाल सोरेन एवं सीसीएल प्रबंधक की ओर से खान प्रबंधक रामेश्वर मुंडा, उप सर्वेक्षक संतोष कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।