Breaking News

आर्य कर्णनिधि के द्वारा चोरका गांव में जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया

बड़कागांव संवाददाता
प्रखंड के चोरका गांव में आर्य कर्णनिधि प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा मंगलवार को गरीब, निर्धन ,वृद्ध महिला पुरुष जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाव के लिए कंबल का वितरण किया। लगभग एक सौ कंबल का वितरण किया गया। आर्य कर्णनिधि लिमिटेड के सीएमडी मुख्य अतिथि रंजीत कुमार मेहता एवं कंपनी के अन्य वरिष्ठ सदस्यों के हाथों कंबल का वितरण किया गया।
सीएमडी रंजीत कुमार मेहता ने कहां की सामुदायिक विकास कार्यक्रम के तहत कंपनी के द्वारा वैसे लोग जो लाचार, बेबस व गरीब जरूरतमंद लोगों को चिन्हित कर कम्बल का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया पिछले एक माह में ढाई हजार जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया जा चुका है। मौके पर सीएमडी रंजीत कुमार, सरोज सोनी, विनोद सिन्हा, पवन कुमार, नरेंद्र कुमार, चोहन साव आदि लोग मौजूद थे।