रामगढ़: रोटरी रामगढ़ सिटी एवम ओंकार आई हॉस्पिटल रामगढ़ द्वारा आयोजित निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन एवम नेत्र जांच शिविर की जांच दिनांक 19 जनवरी बुधवार को श्री अग्रसेन स्कूल सिरु दुलमी में किया जाएगा।।
उक्त जानकारी प्रोजेक्ट चेयरमेन उमेश राजगढ़िया ने प्रेस कोंफ्रेंस में दी। बताया कि दिनांक 19 जनवरी 22 दिन बुधवार को शिविर का आयोजन दुलमी में किया गया है।। जिसमें प्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ डॉ इफ्तिखार आलम अपनी सेवा देंगे।
शिविर में चयनित रोगियों का निःशुल्क ऑपरेशन ओंकार आई हॉस्पिटल रामगढ़ में कराया जाएगा।। रोटरी रामगढ़ सिटी के अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सचिब रूपेश गुप्ता ने कहा कि रोटरी सिटी हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी निःशुल्क मोतियाबिंद शिविर आयोजित कर रहा है सुदूर ग्रामीण क्षेत्रो में लोग इलाज के अभाव में अपने नेत्रों की ज्योति खो देते है, ऐसे लोगों के बीच जाकर शिविर आयोजित करे ताकि रोटरी अपने लक्ष्यों को प्राप्त करे।। मौके पर अजय सर, पूजा सिंह, ज्योति, प्रभा ठाकुर मौजूद थे जो उक्त शिविर को सफल बनाने हेतु कार्यरत है।।