राज्यपाल से मिले पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य राजेंद्र प्रसाद

रांचीराज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य सह मूलवासी सदान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद आज राजभवन में राज्यपाल रमेश बैस से शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने नववर्ष की शुभकामना व स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी।

श्री प्रसाद ने राज्यपाल को राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के द्वारा पिछड़ों के हित में किए जा रहे कार्यों के संदर्भ में जानकारी दी।यह भी बताया कि राज्य में पिछड़ों को 36 से 50% आरक्षण देने की अनुशंसा राज्य सरकार से की गई है। उसमें सरकार को यह भी बताया गया है कि राज्य में पिछड़ों की आबादी 55% है। प्रसाद ने झारखंड के मूलवासी सदानों की दशा और दिशा के सम्बन्ध में भी राज्यपाल को विस्तृत से जानकारी दी।

 

preload imagepreload image
16:29