बरकाकाना क्षेत्र में ट्रेडमार्क कंपनी के डुप्लीकेट सामानों की हुई बरामदगी

जिला के कई स्थानों पर ट्रेडमार्क कंपनियों के डुप्लीकेट सामान की हो रही बिक्री

पुलिस और रेल पुलिस ने मिलकर की छापामारी

रामगढ़। जिला के कई क्षेत्रों में पिछले काफी समय से ट्रेडमार्क कंपनियों के डुप्लीकेट सामानों का खरीद बिक्री हो रहा है।ट्रेडमार्क कंपनियों द्वारा अपने उपभोक्ताओं को बेहतर सामान उपलब्ध कराए जाने को लेकर कई तरह के नियमों का लागू की जाती है। ताकि ट्रेडमार्क कंपनियों के सामानों का नकल कर बाजार में बेचा ना जा सके। लेकिन इसके विपरीत कुछ जालसाज लोगों द्वारा विभिन्न ट्रेडमार्क कंपनियों के सामानों को नकल कर धड़ल्ले से बाजार में बेचा जा रहा है।

जिसकी जानकारी बरकाकाना ओपी प्रभारी मंटू चौधरी को होने के उपरांत घटनास्थल रेल थाना के अंतर्गत होने के कारण इसकी जानकारी रेल थाना प्रभारी मंगल देव उरांव को दी गई। जिसके उपरांत संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बरकाकाना फिल्टर हाउस के समीप अनिल साव के आवास पर छापामारी कर व्यापक पैमाने पर विभिन्न ट्रेडमार्क कंपनियों की नकली सामानों को बरामद किया गया।

इस संबंध में बरकाकाना ओपी प्रभारी मंटू चौधरी द्वारा बताया गया कि डाबर, टाटा, बजाज सहित विभिन्न कंपनी के वरीय जांच अधिकारी नवीन झा द्वारा बरकाकाना ओपी में आवेदन देकर बताया कि बरकाकाना क्षेत्र में डाबर, टाटा, बजाज जैसा कंपनियों का नकली सामानो को बाजार में बेचा जा रहा है। जानकारी मिलने के उपरांत घटना स्थल रेल थाना के अंतर्गत होने से इसकी जानकारी रेल थाना प्रभारी मंगल देव उनाव को दी गई। जिसके बाद संयुक्त छापामारी कर अनिल साव के आवास से सुमो पेन ऑयल, टाटा प्रीमियम चाय, टाटा प्रीमियम गोल्ड चाय, बजाज ऑलमोड तेल के 250 ग्राम व 500 ग्राम का पैकिंग बोतल, खाली बोतल, निहार कोकोनट ऑयल, एंटी शिप हैंड सैनिटाइजर, हारपिक क्लीनर वायल, डाबर बादाम तेल, डाबर कंपनी का गुलाबरी जल, चायपत्ती पैकिंग करने का मशीन सहित अन्य सामान को बरामद किया गया है। जब्त सामानों को रेल थाना को सौंप दी गई है।

कंपनी के वरीय जांच अधिकारी नवीन झा द्वारा बताया गया कि पिछले कई महीनों से ट्रेडमार्क कंपनी के नकली सामान बेचे जाने का सूचना मिल रही थी। जिस सूचना के आलोक में जांच किए जाने के उपरांत नकली सामान बनाकर बेचने का सूत्र जामताड़ा से प्राप्त हुई। जिसकी जांच के दौरान पता चला कि बरकाकाना क्षेत्र से भी नकली सामानों का पैकिंग कर बाजारों में खपाने का काम किया जा रहा है। जिस सूचना के बाद जांच दल में शामिल सभी लोगों द्वारा पिछले 10-15 दिनों से क्षेत्र के मुआयना कर पता किया गया की कहां नकली सामानों का उत्पादन किया जा रहा है। जानकारी मिलने के उपरांत बरकाकाना थाना प्रभारी मंटू चौधरी व रेल थाना प्रभारी मंगल देव उराव को  दी गई। सूचना के आलोक में दोनों थाना प्रभारी के संयुक्त छापामारी से लाखों की नकली सामान बनाने का उपकरण बोतल सहित अन्य सामान को बरामद किया गया है। बरामद सामानों को रेल थाना परिसर लाकर कानूनी कार्रवाई करने की प्रक्रिया की जा रही है।
जिस आवास में विभिन्न ट्रेडमार्क कंपनियों का सामान पैकिंग कर बाजार में खपाने व पैकिंग किए जाने का काम किया जा रहा था। इस संबंध में मकान मालिक अनिल साव से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पिछले दिनों एक अनजान व्यक्ति द्वारा छोटे-छोटे बच्चों को सामान पैकिंग करने पर 4 देने की बात कहे जाने पर बच्चे द्वारा सामान पैकिंग करने का काम स्वीकार किया जिसके उपरांत उक्त व्यक्ति द्वारा हमारे घर में विभिन्न कंपनी के रैपर बोतल सहित अन्य सामान ला कर दिया इसी भी बरकाकाना ओपी प्रभारी मंटू चौधरी व रेल थाना प्रभारी थाना मंगल देव उराव के संयुक्त छापामारी कर सभी सामानों को जब कर रेल थाना ले जाया गया है।

preload imagepreload image
03:32