Breaking News

कुंडहित के भेलुवा गांव में बनेगी बिजली ग्रिड स्टेशन

नाला कुंडहित व फतेहपुर प्रखंड की बिजली व्यवस्था जल्द सुधरने की दिशा में पहल

विधान सभा अध्यक्ष ने विधान सभा मे बिजली अधिकारियों व सचिवों के साथ जामताड़ा जिले की बिजली व्यवस्था को लेकर की समीक्षा बैठक

रांची/जामताड़ाअब बहुत जल्द नाला कुंडहित फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र में बिजली संचरण की व्यवस्था दुरुस्त होगी। सोमवार को झारखंड विधान सभा अध्यक्ष रबिन्द्रनाथ महतो ने बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर विधान सभा मे बिजली अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में ऊर्जा सचिव, वित्तीय सचिव, बिजली के सीएमडी, दुमका के जीएम, जामताड़ा विद्युत कार्यपालक अभियंता सहित ग्रिड के अधिकारीगण मौजूद थे। बैठक में विधान सभा अध्यक्ष ने अधिकारियो। के साथ जामताड़ा एवं नाला विधान सभा क्षेत्र बीजली व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर गहन समीक्षा की। कहा उनके जिले में किसी तरह की बिजली व्यवस्था में शिकायत नही आनी चाहिए। जिस भी गांव बिजली कनेक्शन छूट गया है, वहां जल्द से जल्द बिजली को जोड़ते हुए उन्हें सूचित करने का निर्देश अधिकारियों को दिया।

साथ ही कुंडहित प्रखंड जामताड़ा ग्रिड से बिजली आपूर्ति की दूरी को देखते हुए कुंडहित प्रखंड में बिजली ग्रिड स्टेशन के निर्माण का निर्देश दिया। कहा कि बिजली ग्रिड निर्माण में किसी तरह की वित्तीय असहमति की बातें नही आनी चाहिए। इसी वित्तीय वर्ष में बजट सत्र में कुंडहित में बिजली ग्रिड स्टेशन निर्माण होनी चाहिए। विधान सभा अध्यक्ष ने फतेहपुर के चिताकुंडी एवं कुंडहित के सोनहारा गांव में छूटे बिजली कनेक्शन को जोड़ने का निर्देश दिया। साथ ही कुंडहित बिजली सब स्टेशन से कुंडहित बाजार का अलग फीडर की व्यवस्था जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया।

बता दें कि इससे पूर्व कुंडहित प्रखंड के भेलुवा गांव में बिजली ग्रिड निर्माण को लेकर जामताड़ा बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता ने जीएम को पत्र एवं विद्युत सहायक अभियंता ने कार्यपालक अभियंता को पत्र प्रेसित किया गया था। पत्र में लिखा गया है कि कुंडहित प्रखंड में बिजली ग्रिड स्टेशन के निर्माण होने से कुंडहित, नाला एवं फतेहपुर प्रखंड की बिजली व्यवस्था दुरुस्त हो जाएगी। अभी वर्तमान में जिला ग्रिड से बिजली आपूर्ति हो रही है जो अत्यधिक दूरी होने के कारण बिजली की लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है। साथ ही बज्रपात क्षेत्र होने के कारण बिजली अक्सर फॉल्ट हो जाती है तथा दूरी होने के कारण फॉल्ट खोजने में समय लग जाती है तबतक बिजली बाधित रहती है। अधिकारियों के अनुशंसा होने के कारण विधान सभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को जल्द कुंडहित में बिजली ग्रिड बनाने का निर्देश दिया।