एक की स्थिति गंभीर, रिम्स रेफर
भुरकुंडा(रामगढ़) : ओपी क्षेत्र के रीवर साइड स्थित सीसीएल रेस्ट हाउस के समीप एक अज्ञात पिकअप वाहन ने बाईक को चपेट में ले लिया। जिससे बाइक पर सवार दो व्यक्ति घायल हो गये। जिसमें एक की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार गिद्दी चूल्हाबेड़ा निवासी बिगन बेदिया और फुलचंद बेदिया बाइक जेएच 24 डी 8095 पर भुरकुंडा से गिद्दी अपने घर की ओर जा रहे थे। इस क्रम में रीवरसाइड सीसीएल रेस्ट हाउस के समीप सड़क पर अज्ञात पिकअप ने बाईक को चपेट में लिया।
बताया जा रहा है कि घटना के बाद पिकअप चालक वाहन के साथ फरार हो गया है। घायलों को उपचार के लिए सीसीएल अस्पताल भुरकुंडा लाया गया। जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। फुलचंद बेदिया को गंभीर चोटें आई है। गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया है।