Breaking News

सीसीएल सिरका सीएमपीएफ विभाग में संक्रमण से बचाव के हो रहे प्रयास

गिद्दी। सिरका समेत आस-पास के क्षेत्रों में कोरोना महामारी की भयावतः को देखते हुए ईसे रोकने के लिए सिरका कोलियरी के विभागों में सावधानी बरती जा रही है। सीएमपीएफ विभाग के दरवाजे पर रस्सी बांध दिया गया है, ताकि लोगों की आवाजाही कम हो। बताया गया कि सीएमपीएफ कक्ष के सामने रस्सी लगाकर लोगों की भीड़ और दूरी को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है। कोई व्यक्ति अनावश्यक रूप से कार्यालय कक्ष में ना घुसे इसके लिए सावधानी बरती जा यही है। बहराल यह नजारा बीते साल की यादों को ताजा करने के लिए काफी है। बता चलें कि इससे पूर्व एसबीआई सिरका में तीन कर्मचारी और अरगड्डा अकाउंट ऑफिस में एक अधिकारी के कोरोना संक्रमित होने के बाद लोगों में सुरक्षा और सावधानी को लेकर गंंभीरता बढ़ी है।