Breaking News

शांति निकेतन विद्यालय में 60 छात्र-छात्राओं को लगी वैक्सीन

उरीमारी : बड़कगांव प्रखंड के बगरैया स्थित शांति निकेतन विद्यालय में 15 से 18 वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया। जसमें 60 छात्र-छात्राओं को कोवैक्सीन का पहला डोज लगाया गया। टीकाकरण शिविर में मुख्य रूप से तरूण कुमार शर्मा, एएनएम अर्चना टोप्पो, सहिया लक्ष्मी देवी, असमीना खातुन, प्रधानाध्यापक दिनेश करमाली, रंजीत करमाली, सेवामुनी टुडू, पिंटू कुमार, सुशील कुमार, पूनम, सरोज किंडो सहित कई लोग मौजूद थे।