व्यवसायियों ने बिजली बचाने का भी लिया संकल्प
उरीमारी : सयाल व्यवसायिक संघ की बैठक सोमवार को हुई। जिसमें सर्वसम्मति से कमेटी का पुनर्गठन किया गया। साथ ही उर्जा संरक्षण की दिशा में पहल करते हुए अनावश्यक बिजली खर्च नहीं करने का संकल्प लिया। कहा गया कि कोई व्यवसायी हीटर का प्रयोग नहीं करेंगे। एलईडी बल्ब का ही उपयोग करेंगे। इससे बिजली अनावश्यक रूप से खर्च नहीं होगी। बैठक में बाजार की साफ सफाई और रौशनी के संबंध में भी चर्चा की गई। संघ की नवगठित कमेटी में संरक्षक पूर्व सांसद रमेंद्र कुमार,संयोजक रामविलास यादव, अनूप कुमार (पिंटू सिंह), अर्जुन सिंह, संजय शर्मा, वीरेंद्र पासवान, अजय शर्मा, मुशर्रफ हुसैन, अध्यक्ष बलराम दत्ता, सचिव दीपक अरोड़ा, कोषाध्यक्ष दीपक मेहता का चयन किया गया। बताया गया कि जल्द ही अध्यक्ष एवं सचिव मिलकर कमेटी का विस्तार करेंगे। बैठक में रामेश्वर मेहता, बद्री केशरी, रियाज खान, सुनील सिंह, विक्रम प्रसाद, कल्लू अंसारी, सलीम, दीपक गुप्ता, नॉलेज सिंह, छोटन सिंह, जसीम अंसारी, अजय साहू, मुजाहिद खान, राम बिहारी, संजय सोनी, गौरव गांगुली, रवि सिंह, मुकेश राणा, पिंकू सेठ, इकबाल, मनोज, नसीम, जफर, रंजीत, नौशाद, बिट्टू सहित कई व्यवसायी मौजूद थे।