◆ पुलिस ने युवकों पर किया मामला दर्ज
◆बड़कगांव के गोसाई बलिया के निवासी हैं युवक
◆भदानीनगर ओपी का मामला
भुरकुंडा (रामगढ़): हेलमेट चेकिंग के दौरान बाइकसवार दो युवक भदानीनगर ओपी प्रभारी से उलझ पड़े। पुलिस ने दोनों युवकों पर मामला दर्ज कर लिया है। न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी चल रही है।
मिली जानकारी के अनुसार भदानीनगर ओपी के समीप रामगढ़ यातायात विभाग की ओर से हेलमेट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। जहां बाईक जेएच 02 एएक्स 6008 पर बिना हेलमेट दो युवकों को ट्रैफिक विभाग के अधिकारी ने पकड़ लिया। युवक ने अधिकारी सुधीर कुमार के साथ खींचतान और गाली गलौज शुरू कर दी।
मामले की जानकारी पर पहुंचे भदानीनगर ओपी प्रभारी सोनू कुमार से भी दोनों युवको ने बदतमीजी कर दी। दोनों युवकों को भदानीनगर ओपी लाया गया। मामले को लेकर युवकों पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और ऑन ड्यूटी पुलिस अधिकारी ने दुर्व्यवहार के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई है। बताया जाता है कि बिना हेलमेट पकड़े गये युवक ऑनलाइन चालान कटवाने की बात पर अड़ गये । जबकि ऑनलाईन चालान कटाने की फिलहाल कोई व्यवस्था नहीं है। जिसके कारण युवकों ने विवाद शुरू कर दिया। दोनों युवक विक्की रजक और अभिषेक रजक बड़कगांव थानाक्षेत्र के गोसाईं बलिया के निवासी बताये जा रहे हैं।