- रामगढ़ प्रेस क्लब की बैठक संपन्न
- जिला प्रशासन के सौतेले व्यवहार पर हुई चर्चा
रामगढ़। शहर के झंडा चौक में स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में रामगढ़ प्रेस क्लब की एक बैठक संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष महेश मारवाह ने किया। संचालन आरएस प्रसाद मुन्ना ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिला प्रशासन रामगढ़ प्रेस क्लब को कार्यालय उपलब्ध नहीं कराया है। आखिर जिला प्रशासन रामगढ़ प्रेस क्लब के साथ सौतेला व्यवहार क्यों कर रहा है। रामगढ़ प्रेस क्लब में पूर्व में ही जिला की उपायुक्त को कई बार ज्ञापन सौंपा है। अध्यक्ष महेश मारवाह ने कहा कि रामगढ़ जिला पीआरडी में रामगढ़ प्रेस क्लब का नाम रजिस्टर्ड है। इसके बावजूद रामगढ़ प्रेस क्लब को कार्यालय उपलब्ध नहीं कराया गया है।
रामगढ़ प्रेस क्लब का प्रतिनिधिमंडल जिला की उपायुक्त से मुलाकात कर कार्यालय उपलब्ध कराने की फिर एक बार मांग करेगा। अगर जिला प्रशासन इस बार क्लब आवंटित नहीं करेगा तो रामगढ़ प्रेस क्लब के लोग विरोध करते हुए प्रदर्शन करेंगे। रामगढ़ प्रेस क्लब का प्रतिनिधिमंडल बहुत जल्द ही जिला उपायुक्त से मिलेगा। बैठक में उपाध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल,अमितेश प्रकाश, राजेश राय, करमजीत सिंह जग्गी, रंजीत मिश्रा, महावीर अग्रवाल, राजेश वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे।