Breaking News

प्रखंड में आर्य कर्ण निधि कंपनी ने अब तक 2000 कंबल का वितरण किया

बड़कागांव संवाददाता

प्रखंड अंतर्गत सिंदवारी गाँव में आर्य कर्ण निधि लिमिटेड के द्वारा गरीब वृद्ध महिला पुरुष जरूरतमंद लोगों के बीच में मुख्य अतिथि डाड़ी कला थाना प्रभारी मणिलाल सिंह एवं आर्यकर्ण निधि लिमिटेड के सीएमडी रंजीत कुमार मेहता के हाथों 250 कंबल का वितरण किया गया । अब तक कंपनी के द्वारा एक माह में प्रखंड के अलग-अलग पंचायतों में लगभग 2000 कंबल का वितरण किया जा चुका है।थाना प्रभारी मणिलाल सिंह ने कहा कि आर्य कर्ण निधि के द्वारा जरूरतमंद लोगों के बीच की जा रही कंबल वितरण सराहनीय है यह काफी पुण्य का कार्य है। वही सीएमडी रंजीत कुमार मेहता ने कहा कि सीएसआर के तहत जरूरतमंद लोगों के बीच आर्य कर्ण निधि सलाना आमदनी का 10प्रतिशत खर्च करेगी । ठंड को देखते हुए फिलहाल जरूरतमंद लगभग 2000 लोगों के बीच कंबल वितरण किया जा चुका है । मौके पर कृष्णा राम, गोविंद महतो , सरोज सोनी ,विनोद सिन्हा ,विकास कुमार रवि ,चिंतामणि साव, चोहान साव, रामेश्वर चौरसिया, धर्मनाथ महतो,पवन महतो,सज्जाद राही, गोविंद महतो,प्रमोद कुमार दास,के अलावा गाँव के कई प्रबुध लोग उपस्थित थे