Breaking News

झारखंड का नंबर वन होगा सरकारी बस स्टैंड : अरुणा शंकर

महापौर, उपमहापौर और एसपी ने किया अत्याधुनिक टैक्सी स्टैंड का उदघाटन

21 जनवरी को टेम्पो चालकों के ड्राईवरी लाइसेंस के लिए लगेगा कैम्प – एसपी

मेदिनीनगर। महापौर अरूणा शंकर ने अपने कार्यकाल के चार वर्ष के अंदर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर और शहर के प्रमुख समस्या ट्रैफिक को कंट्रोल करने हेतु बोर्ड के प्रत्याशा में एसपी पलामू को इस अत्याधुनिक टैक्सी स्टैंड में ट्रैफिक कार्यालय के लिए स्थान दिया। रविवार को महापौर ने अत्याधुनिक टैक्सी स्टैंड का उदघाटन किया। महापौर ने शहरवासियों को नववर्ष का तोहफा दिया है। जहां सौ वर्षों से गंदा पड़े स्थान को टैक्सी स्टैंड का रूप दिया गया है। महापौर ने कहा कि सरकार हमें सरकारी बस स्टैंड दे हम उसे झारखंड का बेहतरीन बस स्टैंड बनाएंगे । महापौर ने मैरीन ड्राइव का चर्चा करते हुए कहा की जिसे आप देख रहे हैं वह तो ट्रेलर है बहुत जल्द शिवाला घाट तक मरीन ड्राइव और चौपाटी दोनों का लुफ्त लोग 2022 में उठाएंगे। महापौर ने कहा हम कई योजनाओं पर काम कर रहे हैं जिसे 2022 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है। जिसमें शहर का चौक चौराहा सुंदरीकरण, गांधी उद्यान, रोड चौड़ीकरण, बड़े नालों का निर्माण शामिल है। कहा कि जल्द बड़ा तलाब सुंदरीकरण पूर्ण होने के बाद जनता को समर्पित किया जाएगा । इस अवसर पर उपमहापौर मंगल सिंह ने कहा कि टेम्पु चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था।जो आज समाप्त हो गया।उन्होंने कहा कि इसका हिफाजत करना आप लोगों का काम है।आरक्षी अधीक्षक चन्दन सिन्हा ने कहा कि टेम्पु चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस के लिए21जनवरी को एक को कैम्प लगाया जायेगा।उन्होंने सभी चालकों से आग्रह किया है कि वे सभी अपना लाइसेंस जरूर बनवा ले।ताकी भविष्य में आप सभी को काम आये।इस मौके पर पार्षद धीरेंद्र पांडेय प्रदीप अकेला यातायात प्रभारी रुद्रानन्द सरस ,सन्तोष सिंह के अलावे कई लोग उपस्थित थे ।