- खाद, बीज दुकानदारों द्वारा की जा रही काला बाजारी पर रोक लगाए सरकार : अमित महतो
रामगढ़।झारखंड किसान मोर्चा केंद्रीय अध्यक्ष अमित कुमार महतो के पास अनेका नेक शिकायत आ रही है की खाद्य व किटनाशक दुकान वाले झारखंड राज्य के निर्धारित मूल्य से अधिक यूरिया व खाद का दाम ले रहे हैं। विदित हो की सरकार द्वारा निर्धारित दर प्रति 50 किलो ग्राम 264.50 रुपैया है। लेकिन कई खाद बीज दुकानदार 440 तो कोई 500रूपये आदि ले रहे हैं। अतः सभी किसान एवं झारखंड राज्य के किसानों से अनुरोध है कि निर्धारित मूल्य से ज्यादा भुगतान ना करें जब भी आप दुकान से खरीदारी करें। तब P O S मशीन का बिल अवश्य लें सभी दुकानदार सरकार के मूल्य चार्ट अपने दुकान में लगा कर रखें। ताकि किसानों को खाद्य एवं कीटनाशक दवा की जानकारी मिल सके।
उपस्थित हुए
जो भी दुकानदार कालाबाजारी करते हुए पकड़े जाएंगे। उनकी लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया विभाग द्वारा जांच कर कार्रवाई की जाएगी। केंद्रीय अध्यक्ष ने अपने आवासीय कार्यालय में बैठक कर निर्णय लिया गया।बैठक में मनोज कोटवार, मुकेश महतो, मानिक पटेल, गौरी शंकर महतो, कमलेश महतो, परवेज आलम, परमेश्वर महथा, भक्ति महतो, एवं झारखंड किसान मोर्चा के सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित हुए।