Breaking News

पासवा ने झारखंड सरकार के कोरोना गाइडलाइन का समर्थन किया

रांचीझारखंड प्रदेश प्राईवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन पासवा ने झारखंड सरकार के कोरोना के गाइडलाइन का पूरा समर्थन किया एवं किशोरों के लिए चल रहे कोविड विरोधी टीकाकरण अभियान में प्रशासन को पूरा सहयोग करने का भरोसा दिलाते हुए बच्चों के भविष्य और शिक्षकों तथा कर्मचारियों की आजीविका को भी ध्यान में रखने की जरूरत पर बल दिया है।
पासवा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने कहा कि कोरोना काल में जब दुनिया का हर काम हो रही है, तो स्कूल खोलने और ऑफलाइन क्लास शुरू करने की हर संभावनाओं पर गंभीतरपूर्वक विचार कर स्कूली बच्चों के पठन-पाठन के सभी विकल्पों पर विचार करना चाहिए। उन्होंने बताया कि स्कूलों में ऑफलाइन क्लास शुरू करने के मुद्दे को लेकर कल 18 जनवरी को राज्य के सभी जिलों के उपायुक्तों के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
पासवा के प्रदेश उपाध्यक्ष लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि किशोरों के लिए शुरू किये गये शत-प्रतिशत टीकाकरण अभियान को लेकर छठी कक्षा से ऊपर के स्कूलों में ऑफलाइन क्लास शुरू होना जरूरी है। जब स्कूली बच्चे टीका लेंगे, तो उनके अभिभावक भी जरूर टीका लेंगे, इस तरह से टीकाकरण के शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा किया जा सकेगा।
पासवा के प्रदेश महासचिव डॉ. राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि कोरोना संक्रमण पर अंकुश को लेकर सरकार द्वारा उठाये गये कदम का स्वागत है, परंतु जिस तरह से कार्यालयों में 50 प्रतिशत की उपस्थिति के साथ ही काम की अनुमति दी गयी है, उसी तरह से स्कूलों में भी क्षमता का 50 प्रतिशत अथवा सोशल डिस्टेसिंग का पालन या एक दिन बीच कर ऑफलाइन क्लास की अनुमति दी जा सकती है। सरकार को इन सभी पहलुओं पर गंभीरता पूर्वक विचार करना चाहिए।