Breaking News

कुहासा, कड़ाके की ठंड और बेमौसम बारिश से किसानों की फसल बर्बाद 

लाखों का नुकसान, मुआवजे की उठ रही मांग

बड़कागांव संवाददाता

पिछले कई दिनों से प्रखंड में पड़ रही कड़ाके की ठंड कुहासा एवं बेमौसम बारिश होने से कारण किसानों के चेहरे पर उदासी छा गई है। किसान के फसलों को भारी नुकसान हो रहा है। फसलों में आलू, प्याज, लहसुन, लौकी, मिर्च, करैला पौधा, मटर, बोदी लतर पौधा, समेत दर्जनों फसलों का भारी नुक़सान हुआ है। किसानों ने सरकार से नष्ट हुई फसलों की मुआवजे की मांग की है। पीड़ित किसानों ने कहा कि बीते 2 वर्षों से कई बार बेमौसम बारिश एवं खराब मौसम के कारण फसलें बर्बाद हो चुकी है । नष्ट हुए फसल की मुआवजे की मांग लगातार करते आ रहे हैं परंतु अब तक सरकार के द्वारा मुआवजा नहीं मिला है। फसल बर्बाद होने के कारण हम किसानों की आर्थिक हालात काफी खराब हो गई है सरकार को इस ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।


उधर पिछले कई दिनों से आकाश में बादल छाए रहने एवं रिमझिम बारिश के कारण प्रखंड में ठंड काफी बढ़ गई है जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।पुरवइया हवा और कनकनाती ठंड से लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हैं। ठंड के कारण कई लोग बीमार पड़ रहे हैं। ठंड को गंभीरता से लेते स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा पदाधिकारी डॉटर बी एन प्रसाद ने ग्रामीणों को। गर्म वस्त्र पहनकर रहने की सलाह दी है । ताकि ठंड से बचा जा सके।