रामगढ़ थाने में अक्टूबर 2021 में दिया था पत्नी पर प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन
कुछ त्रुटि के कारण यह खबर आज लग गया, हमें खेद है
रामगढ़। एसडीपीओ और उनकी पत्नी के बीच विवाद काफी समय से चला आ रहा है। एसडीपीओ किशोर रजक ने रामगढ़ थाने में 26 अक्टूबर 2021 को आवेदन देकर उत्पीड़न, आत्महत्या की धमकी और झूठे मामले में फंसाने का आरोप लगाया था। आवेदन में किशोर कुमार रजक ने कहा था कि वर्षा श्रीवास्तव विगत चार वर्षों से लगातार आत्महत्या की धमकी देते हुए उत्पीड़न कर रही है। प्रताड़ित करने की नियत से वह झूठे मारपीट का आरोप लगाती रहती है। कहा है कि वर्षा उनके संगे संबंधी महिलाओं से अवैध संबंध का आरोप लगाकर भी बदनाम करती रही है। जहां-तहां पीछा कर जासूसी भी करती रहती है। गाड़ी और बंग्ला खरीदने का दबाव बनाती रहती है। वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर बदनाम करती रहती है। वर्षा के द्वारा दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई लोगों पर बलात्कार, फोर्जरी और चीटिंग का केस किया गया है। एक-दो मामलों में वर्षा ने खुद को डीप्रेशन का शिकार और मनोवैज्ञानिक इलाज में होने का उल्लेख भी किया है। एसडीपीओ ने आवेदन में लिखा था कि उनका दो वर्ष का बच्चा है और वह शांति से रहना और नौकरी करना चाहते हैं। एसडीपीओ द्वारा मामले में सनहा दर्ज करने की अपील किया गया था। कुछ त्रुटि के कारण या खबर आज लग गया है। इसके लिए हमें खेद है। एसडीपीओ रामगढ़ किशोर कुमार रजक ने आज रामगढ़ थाना में यह आवेदन नहीं दिया है।