रामगढ: हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक सिसोदिया ने एसडीपीओ पर उनकी पत्नी द्वारा मारपीट का मामला दर्ज कराने पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रेस बयान जारी कि है। जिसमें उन्होंने कहा है किजिले में महिलाओं की रक्षा करने, अपराध को रोकने के लिए तैनात किये गए रामगढ़ एसडीपीओ किशोर रजक ही अपनी पत्नी वर्षा श्रीवास्तव को प्रताड़ित कर रहे है। आज रामगढ थाने में किशोर रजक पर मुकदमा दर्ज कराया जिसमे कहा कि किशोर रजक ने वर्षा श्रीवास्तव को जान से मारने का प्रयास किया जिसमें उन्हें दाएं आंख और दाएं कान में गम्भीर चोट आई है और वर्षा श्रीवास्तव ने अपने फेसबुक एकाउंट से भी अपनी आपबीती बताई है और मदद की गुहार लगाई है।
कहा है कि किशोर रजक पर पहले भी मामला दर्ज हुआ है और वह उस समय के रामगढ पुलिस अधीक्षक द्वारा मामला ट्रू भी था। ऐसे मानसिकता के व्यक्ति को कैसे रामगढ जिला के महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी सकती है। मैंने मुख्यमंत्री झारखंड, डीजीपी झारखंड को पत्रचार के माध्यम से जल्द से जल्द रामगढ एसडीपीओ किशोर रजक पर कार्यवाही की मांग किया है। जब तक मामला जांच में है तब तक किशोर रजक को निलंबित किया जाए जिससे वह उचित जांच होने में बाधा न पहुंचा सके।