एसडीपीओ रामगढ़ पर पत्नी ने मारपीट का मामला दर्ज कराया

● रामगढ़ थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई
बुरी तरह पीटने और जान से मारने के प्रयास का लगाया आरोप
रामगढ़ : एसडीपीओ रामगढ़ किशोर कुमार रजक की पत्नी वर्षा श्रीवास्तव ने मारपीट का आरोप लगाते हुए रामगढ़ थाने में आवेदन देकर न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाई है। मामले पर रामगढ़ थाना में कांड संख्या 16/22 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिला के एक वरीय पुलिस पदाधिकारी पर घरेलु हिंसा के गंभीर मामले से महकमे में खलबली मच गई है। पीड़िता वर्षा श्रीवास्तव ने आवेदन में कहा है कि 14 जनवरी को घर में उनके पति एसडीपीओ किशोर कुमार रजक ने बुरी तरीके से मारपीट करते हुए गला घोंटकर जान से मारने का प्रयास किया। बताया कि मारपीट से उनके सिर में गंभीर चोट लगी है, दाईं आंखें की रोशनी कम हो गई है और दायें कान से कम सुनाई दे रहा है। पीड़िता ने कहा है कि मारपीट के बाद एसडीपीओ गार्ड को निर्देश दिया की उनकी पत्नी कहीं बाहर ना जा पाये। लेकिन किसी तरह वह डॉ. सांत्वना शरण के अस्पताल में अपना इलाज करवाई। वर्षा श्रीवास्तव ने आवेदन में एसडीपीओ के उपर प्राथमिकी दर्ज कर अपनी और अपने दो वर्षीय बच्चे की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

preload imagepreload image
18:09