Breaking News

बरकाकाना : मसमोहना में 74 लोगों को लगी वैक्सीन

बरकाकाना (रामगढ़) : पतरातू प्रखंड के पीरी पंचायत स्थित मसमोहना गांव में शनिवार को टीकाकरण शिविर लगा। जिससे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 74 लोगों को वैक्सीन लगी। इस दौरान 25 लोगों को पहला और 49 लोगों को दूसरा डोज दिया गया। 20 लोगों को को-वैक्सीन और 54 लोगों को कोविशिल्ड दिया गया। अवसर पर मुखिया गंगाधर बेदिया ने कहा कि सभी ग्रामीणों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए प्रशासन सहित पंचायत के लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। वैक्सीनेशन को सफल बनाने में मुखिया गंगाधर बेदिया, सहिया सुमन देवी, सेविका ममता देवी, एएनएम अनिता कुमारी,आपरेटर आदित्य मिश्रा, ड्राईवर घनश्याम प्रजापति आदि ने सराहनीय योगदान दिया।