प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के संबंध में उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक 

रामगढ़: प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के संबंध में शनिवार को जिले के उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक के दौरान सबसे पूर्व उप विकास आयुक्त ने प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के संबंध में हुई पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में हुए कार्यों की समीक्षा की जिसके उपरांत उन्होंने जिला कल्याण पदाधिकारी श्री रामेश्वर चौधरी से अब तक रामगढ़ जिले के योग्य विद्यार्थी जिन्हें छात्रवृत्ति उपलब्ध करा दी गई है की जानकारी ली। इस संबंध में जिला कल्याण पदाधिकारी के द्वारा जानकारी दी गई कि अब तक रामगढ़ जिले में प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के तहत कुल 36885 योग्य विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ दिया जा चुका है जबकि 14942 विद्यार्थियों के आधार इन एक्टिव होने के कारण लाभ नहीं दिया जा पाया है।

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने प्रखंड वार प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों से उनके उनके क्षेत्रों में ऐसे विद्यार्थी जिन्हें छात्रवृत्ति का लाभ देने में दिक्कत आ रही है कि जानकारी लेते हुए संबंधित बैंकों के साथ समन्वय करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने इस पर विशेष ध्यान देते हुए सभी योग्य विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ देने हेतु कार्य करने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने अग्रणी जिला प्रबंधक को संबंधित बैंकों के साथ समन्वय करते हुए उनके बैंक समन्वयकों के माध्यम से प्रत्येक विद्यालय में पढ़ रहे विद्यार्थियों का आधार एक्टिव करने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारियों, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियो, सहित अन्य उपस्थित थे।

preload imagepreload image
18:09