छावनी परिषद जनविरोधी कार्य ना कर जनहित में काम करें: कुंटू बाबू
कहा, बाधित बिजली आपूर्ति से व्यापार और उद्योग-धंधे हो रहे बर्बाद
रामगढ़। भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद प्रतिनिधि रनंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू ने रामगढ़ छावनी परिषद की आम बैठक में लिए गए निर्णय पर अपना बयान दिया है। उन्होंने झारखंड संदेश से बातचीत करते हुए कहा कि रामगढ़ छावनी परिषद जन विरोधी कार्य ना कर जनहित के दिशा में कार्य करें। शहर में गंदगी का साम्राज्य फैला है। स्ट्रीट लाइट खराब पड़े हैं। गंदी पेयजल आपूर्ति की जा रही है। इन व्यवस्थाओं को सुधारने की दिशा में छावनी परिषद कार्य करें। शहर की आधारभूत संरचनाओं को मजबूत करने की दिशा में कार्य करें। भाजपा नेता ने कहा कि छावनी परिषद की आम बैठक में धारा 264 के तहत भवनों को तोड़ने की बात सामने आ रही है। यह बात शहर के लोगों के लिए और शहर के विकास के लिए अच्छी बात नहीं है। छावनी परिषद ऐसे जन विरोधी कार्यो से दूरी बनाकर रखें। उन्होंने कहा कि छावनी परिषद डेली मार्केट की समस्या का जल्द से जल्द समाधान करें। किसानों की समस्या का छावनी परिषद जल्द समाधान करें। पीढ़ी दर पीढ़ी से किसान डेली मार्केट में सब्जी बेचने आया करते थे। इसी स्थान को अच्छे तरीके से बनाकर किसानों को उपलब्ध कराया जाए। भाजपा नेता ने कहा कि छावनी परिषद अपने बायलॉज के तहत भवन निर्माण के समय ही कार्रवाई करें। भवन के निर्माण के बाद कार्रवाई करने का कोई मतलब ही नहीं होता है। उन्होंने छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी से अपील किया कि छावनी परिषद क्षेत्र के विकास में अपना अहम योगदान दें। छावनी परिषद क्षेत्र को बर्बाद करने का कार्य ना करें। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से रामगढ़ शहर का बाजार भी काफी कमजोर पड़ गया है। इसका कारण रहा कि शहर के बाहर से फोरलेन सड़क का निर्माण करा दिया गया। जिसका सीधा असर रामगढ़ शहर में पड़ा है।
बाधित बिजली आपूर्ति से उद्योग धंधे और व्यापार हो रहे बर्बाद
वहीं उन्होंने जोर देते हुए कहा कि पिछले कुछ महीनों से जिला में बिजली आपूर्ति की स्थिति पूरी तरह से चरमरा गई है। आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जिला के उद्योग धंधों पर बिजली आपूर्ति बाधित होने से काफी असर पड़ा है। झारखंड सरकार डीवीसी का बकाया राशि भुगतान नहीं कर रही है। जिसके कारण डीवीसी बिजली आपूर्ति बाधित कर रही है। भाजपा नेता कुंटू बाबू ने झारखंड सरकार से मांग किया कि जिला के उद्योगों को और व्यवसायियों को बर्बाद होने से बचाने के लिए बिजली आपूर्ति में अविलंब सुधार की जाए। उन्होंने कहा कि बिजली आपूर्ति बाधित होने का सीधा असर जिला के उद्योग पर दिखने लगा है। जिला में 10 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहती है। इस हाल में जिला में कैसे उद्योग धंधे चलेंगे । उन्होंने कहा कि एक तो पिछले 2 वर्षों से कोरोना संक्रमण तबाही मचाई हुई है। जिससे आमजन परेशान हैं। ऐसे में अगर आम जनता को परेशान किया गया तो लोग कहां जाएंगे।