Breaking News

डाड़ीकला में मकर संक्रान्ति पर मिलन समारोह का हुआ आयोजन

बड़कागांव संवाददाता

डाड़ी कलाँ स्थित कर्णपुरा विस्थापित विकास समिति कार्यालय में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार एवं सचिव शमीम अहमद ने संयुक्त रूप से की। वक्ताओं ने विभिन्न प्रकार के राष्ट्रीय, सामाजिक एवं सांगठनिक मुद्दों पर अपना विचार प्रकट किया। साथ ही समिति के उद्देश्यों, संकल्पों तथा कार्य प्रणालियों पर भी विस्तृत चर्चा की। मकर संक्रांति के अवसर पर चुड़ा, दही, तिलकुट का भोज भी हुआ। मौके पर समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार, सचिव शमीम अहमद, कोषाध्यक्ष मोहम्मद साबिर हुसैन, उपाध्यक्ष कुलेश्वर राम, उप सचिव राजेश रजक, पदुम साव, वाहिद अली, कृष्णा ओझा, रियासत हसन, अजय कुमार दास, अनवर मियां, मोहम्मद हनीफ, रफूल मियां, मशकूर आलम, अब्दुल जब्बार, सुरेंद्र राम, नसरुल्लाह अंसारी, तफज्जुल अंसारी, अजय कुमार, अजीत कुमार, बाबूलाल कुमार, नेमधारी राम, हैदर अली, मोहम्मद जमाल अंसारी, रंजीत साव, रंजीत कुमार, विजय साहू के अलावा दर्जनों लोग उपस्थित हुए।