Breaking News

कनीय अभियंता सत्यदेव के प्रयास से आंगो एवं नगड़ी फिटर में वेक्यूम सर्किट ब्रेकर लगा

बड़कागांव संवाददाता

बड़कागांव बिजली स्टेशन में पिछले कई माह से आंगो एवं नगड़ी फिटर में वेक्यूम सर्किट ब्रेकर खराब होने के कारण बिजली विभाग एवं ग्रामीणों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। समस्या को देखते हुए बिजली विभाग बड़कागांव एवं केरेडारी के कनीय अभियंता सत्यदेव कुमार के अथक प्रयास से आंगो एवं नगड़ी फिटर में नया वेक्यूम सर्किट ब्रेकर लगाई गई। ताकि जान माल के नुकसान से लोगों को बचाया जा सके।
बताते चलें कि वेक्यूम सर्किट ब्रेकर खराब रहने के कारण पिछले कई माह में कई बार 11000 पावर वोल्ट संचालित तार गिर जाया करता था जिसके कारण फसलों को नुकसान के अलावा कई मवेशियों की जान भी जा चुकी है। अब वेक्यूम सर्किट ब्रेकर लगने से उक्त फिटर में कहीं भी शॉर्ट सर्किट होने के बाद तुरंत ब्रेकर डाउन हो जाएगा जिससे हो रही नुकसान से लोगों को बचाया जा सकेगा।
कनीय अभियंता सत्यदेव कुमार ने बताया कि जहां भी बिजली से संबंधित समस्या हो ग्रामीण तुरंत इसकी जानकारी विभाग को दें ताकि उक्त समस्या को दूर किया जा सके। वही बिजली उपभोक्ताओं से बकाया बिजली बिल जल्द से जल्द जमा करने की अपील की है। लोगों को अनावश्यक रूप से बिजली नहीं जलाने की सलाह दी गई है।