Breaking News

संजीव सिंह बघेल क्रिकेट टूर्नामेंट पर टिपला फाइटर ने जमाया कब्जा

खेल हमेशा खेल भावना के साथ ही खेलना चाहिए : संजीव बेदिया

उरीमारी : संजीव सिंह बघेल क्रिकेट टूर्नामेंट 2021-22 का फाइनल मैच केकेसी पोड़ा मैदान में शुक्रवार को खेला गया। फाइनल मैच टिपला फाइटर बनाम सयाल प्रिंस इलेवन के बीच खेला गया। टिपला फाइटर टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 96 रन बनाए वही जवाब में उतरी सयाल प्रिंस इलेवन की टीम 48 रन पर ही ऑल आउट हो गई।

मौके पर जिला परिषद सदस्य संजीव बेदिया ने कहा कि खेल हमेशा खेल भावना के साथ ही खेलना चाहिए हार और जीत लगा है हारने वाली टीम को निराश नहीं होना चाहिए बल्कि इस हार से सीख लेते हुए अगली बार जीत का प्रयास करना चाहिए। वही जिला परिषद सदस्य अर्चना देवी ने कहा कि खेल में कोई एक टीम जीतती है और दूसरी टीम सिखती है हारता कोई भी नहीं। टूर्नामेंट के फाइनल में टिपला फाइटर टीम को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया वही उपविजेता टीम को भी पुरस्कार से नवाजा गया।

मौके पर केकेसी पंचायत मुखिया रीता कुमारी, पंचायत समिति सदस्य प्रेमचंद यादव, रामगढ़ जिला क्रिकेट से वीरेंद्र पासवान, भाजपा युवा मोर्चा भुरकुंडा मंडल अध्यक्ष अनूप कुमार सिंह, अभय प्रताप सिंह, वसीम रजा सहित कई लोग मौजूद थे। टूर्नामेंट को सफल बनाने में भास्कर चौधरी, मदन, रंजीत गुप्ता, चिंटू, पवन, टोनी, संतोष, अमित, अजय, अविनाश, सूरज, विनीत, पुष्कर, रोहित, गोपू सहित कई लोगों का सराहनीय योगदान रहा।