Breaking News

केंद्र सरकार ने झारखण्ड सरकार को जल जीवन मिशन के तहत दी जाने वाली राशि को बढ़ाकर किया चार गुना

सांसद जयंत सिन्हा  ने इस संबंध में लोकसभा में देश का ध्यान करवाया था आकर्षित

हज़ारीबागलोकसभा समेत झारखण्ड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मोदी सरकार जल जीवन मिशन के तहत हर घर, शुद्ध जल पहुंचाने हेतु संकल्पित है।हज़ारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने इस संबंध में सदन में देश का ध्यान आकर्षित करवाया था। इस विषय में जलशक्ति राज्यमंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने उन्हें बताया है कि केंद्र सरकार ने वर्ष 2021-22 हेतु झारखण्ड को आवंटित की जाने वाली केंद्रीय अनुदान राशि बढ़ाकर चार गुना कर दी है।
जयंत सिन्हा झारखण्ड में जल जीवन मिशन के बेहतर क्रियान्वयन हेतु निरंतर सुझाव देते रहते हैं। इस पर प्रह्लाद सिंह पटेल ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा है कि मुझे बेहद खुशी है कि आप जल जीवन मिशन के तहत हुए कार्यों में रुचि दिखा रहे हैं और उसे बेहतर करने के लिये अपने बहुमूल्य सुझाव दे रहे हैं।
जयंत सिन्हा ने कहा कि यह झारखण्ड सरकार की ज़िम्मेदारी है कि वे जनता को शुद्ध जल जैसी बुनियादी सुविधा उपलब्ध करवाए। उन्होंने राज्य सरकार से अनुरोध किया है कि वे केंद्र द्वारा दिये गए साधनों का युद्धस्तर पर उपयोग कर हर नल में जल पहुंचाना सुनिश्चित करे।