पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
मेदिनीनगर: इलाज करवाने के बहाने डॉक्टर महबूब अंसारी को घर से बुलाया।और अपहरण कर लिया।अपहरण के बाद परिजनों से दो लाख की फिरौती की मांगी की गई।और अपहृत डॉक्टर के खाते से 25 हजार रुपये अपने खाते में भी ट्रांसफर करवा लिया।लेकिन पुलिस की तत्परता से अपहृत को 48 घंटे के अंदर मुक्त करवा लिया गया।इस मामले में पुलिस दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।पलामू के पाकी थाना क्षेत्र के रहने वाले डॉक्टर महबूब अंसारी को उसके परिचित कलाम अंसारी ने इलाज करवाने के बहाने घर के पास फोन कर बुलाया। इसके बाद उसका अपहरण कर लिया।अपहरण के बाद उसके परिजनों से फोन कर दो लाख रुपये की फिरौती की मांगी की गई।जब देर रात्रि को महबुब घर नहीं लौटा तो इसकी सूचना थाना प्रभारी को परिजनों ने दिया।इसके बाद पुलिस ने अनुसन्धान सुरु किया।पुलिस ने गुप्त सूचना एवं तकनिकी शाखा के अधार पर तरहसी थाना पहुँची।पांकी के सीमावर्ती जंगल चिल्हो में रखा गया था महबुब को।जब पुलिस जंगल में पहुँची ।तो सरगना कलाम अंसारी भागने में सफल रहा।और पुलिस ने महबूब अंसारी को मुक्त कराया ।लेस्लीगंज एसडीपीओ आलोक कुमार टूटी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि अपहृत डॉक्टर महबूब अंसारी ग्रामीण चिकित्सक हैं।और बैंक में केसीसी का काम करवाता है।पैसे की लालच में कलाम ने उसका अपहरण 12 जनवरी को किया था।इस घटना में कलाम के साथ-साथ अर्जुन भुइयां और सुधीर भूइयाँ शामिल थे।दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।इलाज करवाने के बहाने परिचित ने डॉक्टर महबूब अंसारी को बुलाया ।और फिर अपहरण कर लिया।अपहरण के बाद परिजनों से दो लाख की फिरौती भी मांगी गई।बाद में अपहृत डॉक्टर के खाते से 25 हजार रुपये अपने खाते में भी ट्रांसफर करवा लिया।लेकिन पुलिस की तत्परता से अपहृत को 48 घंटे के अंदर मुक्त करवा लिया गया।उन्होंने बताया कि अर्जुन भुइयाँ लेस्लीगंज के ग्राम गुरुआ का जबकी सुधीर भुइयाँ पाटन के ग्राम चेतमा का रहने वाले हैं।उन्होंने कहा कि कलाम की गिफ्तारी जल्द की जायेगी।वह अपराधी छवी का है पूर्व में भी जेल जा चुका है प्रेस कांफ्रेंस में थाना प्रभारी जगनाथ धान व अन्य उपस्थित थे।