15 से 18 जनवरी तक कोडरमा रूट से जाएगी पलामू एक्प्रेस और रांंची-वाराणसी साप्ताहिक इंटरसिटी
बरकाकाना (रामगढ़) : तकनीकी कारणों से रेलवे ने चार दिनों के लिए पलामू एक्सप्रेस और रांची-वाराणसी इंटरसिटी के रूट में अस्थायी बदलाव किया है। पलामू एक्सप्रेस 15 जनवरी से 18 जनवरी तक बरकाकाना, हजारीबाग, कोडरमा, गया होते हुए पटना जाएगी। तरह 18312 रांची-वाराणसी साप्ताहिक इंटरसिटी एक्सप्रेस बरकाकाना, हजारीबाग, कोडरमा के रास्ते गया होते हुए वाराणसी पहुंचेगी। रेलवे के अनुसार गढ़वारोड सोननगर रेलखंड पर नबीनगर रेलवे स्टेशन पर इंटरलॉकिंग कार्य होने के कारण इस तरह का निर्णय लिया गया है। यह कार्य 18 जनवरी तक चलने की जानकारी दी गई है। रेलवे ने इसी रूट पर शटल पैसेंजर ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया है।