Breaking News

राष्ट्रीय युवा शक्ति के सदस्यों ने जरूरतमंद लोगों के साथ मनाया मकर सक्रांति

रांचीआज मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय युवा शक्ति के द्वारा रातू रोड न्यू मार्केट चौक पर जरूरतमंद, मजदूर लोगों के साथ दही, चूड़ा, तिलकुट, लाए, भूरा, बदाम चट्टी, वितरण किया गया lजैसे कि पिछले 6 वर्षों से युवा शक्ति के सदस्यों के द्वारा न्यू मार्केट चौक पर मकर सक्रांति के शुभ अवसर पर दही चुरा का वितरण करते आ रही है और इस वर्ष 14 जनवरी मकर संक्रांति पर वितरण किया गया और जरूरतमंद के चेहरे पर मुस्कान लाने का एक छोटी सी प्रयास की गई l

आज का कार्यक्रम में मुख्य रूप से केंद्रीय उत्तम यादव, दिलीप गुप्ता, सुनील साहू, अभिषेक,बंटी यादव, सावन लिंडा,सुमन विद, नितेश वर्मा, किरण कुमारी, रोहित राज पांडे, कृष्णा यादव, बबलू साहू, रोहित यादव, राजदीप चौरसिया, सचिन चौधरी, कुलदीप सिंह, विक्की लिंडा उपस्थित थे l