मकर संक्रांति पर राजद ने किया कंबल का वितरण

भुरकुंडा(रामगढ़) : मकर संक्रांति के अवसर पर हर वर्ष की तरह इसबार भी राष्ट्रीय जतना दल की ओर से जरूरतमंद और असहायों के बीच कंबल वितरण किया गया। रीवर साइड स्थित राजद कार्यालय में शुक्रवार को दर्जनों लोगों के बीच कंबल बांटा गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश महासचिव संतोष यादव और संचालन जानकी ठाकुर ने किया। अवसर पर क्षेत्र के पत्रकारों को भी शॉल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान संतोष यादव ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल हमेशा गरीब गुरबाओं और असहायों के साथ रहा है। आगे भी पार्टी के सिद्धांतों पर चलकर हर संभव सेवा कार्य करते रहेंगे। मौके पर राजद के गिरधारी गोप, संजय यादव, प्रेमकुमार साहू, अल्लाउद्दीन मंसूरी सहित कई मौजूद थे।

preload imagepreload image
05:50