Breaking News

पिता बनने वाले हैं विराट कोहली, ट्वीट कर दी जानकारी

हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली जल्द ही पिता बनने वाले हैं. उन्होंने ट्विटर पर एक फोटो शेयर करते हुए इस खबर की जानकारी दी है.  विराट ने पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘और फिर, हम तीन हो गए. जनवरी 2021. विराट कोहली इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में हिस्सा लेने के लिए युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) पहुंचे हुए हैं, जबकि अनुष्का शर्मा मुंबई में ही हैं. विराट रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान हैं और 19 सितंबर से शुरू हो रहे 13वें सीजन के लिए टीम के साथ यूएई में हैं.

विराट और अनुष्का ने दिसंबर 2017 में शादी की थी

विराट और अनुष्का ने दिसंबर 2017 में शादी की थी. इससे पहले दोनों ने कई साल तक एक-दूसरे को डेट किया. विराट कई मौकों पर कह चुके हैं कि अनुष्का ने उन्हें एक बेहतर इनसान बनने में मदद की. उन्होंने हाल ही में मयंक अग्रवाल के साथ एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मुझे जीवन का एक नया नजरिया दिखाने का पूरा श्रेय मैं अनुष्का को देता हूं. मैं शुक्रगुजार हूं कि वह मेरी जीवनसाथी है क्योंकि आप एक-दूसरे से काफी कुछ सीखते हैं. मैं पहले बहुत अकेला रहना पसंद करता था. जीवन में व्यावहारिक नहीं था. लेकिन फिर आप देखते हैं कि आपके जीवनसाथी का जिंदगी के लिए कुछ अलग ही नजरिया है, तो आप पर भी उसका सकारात्मक असर पड़ता है.’

Check Also

समर्थगुरु कृपा का हो उजियारा,फिर जगमग घर आंगन सारा

🔊 Listen to this निश्चय बदलेगा छद्म परिवेश, समर्थगुरु का है संदेश,सनातन संस्कृति का रक्षण …