Breaking News

सीसीएल बरकासयाल प्रक्षेत्र में एसीसी और वेलफेयर कमेटी की हुई बैठक

प्रोडक्शन लक्ष्य को लेकर हुआ गहन विचार विमर्श
उरिमारी । सीसीएल बरकासयाल स्थित सयाल सीसीएल रेस्ट हाउस में बुधवार की शाम एसीसी और वेलफेयर कमेटी की बैठक हुई। जो देर शाम तक जारी रही। बैठक के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुइ। जिसमें सयाल स्टेडियम के समीप क्षतिग्रस्त पुलिया सहित पुराने पोस्ट ऑफिस रोड की जर्जर पुलिया की मरम्मती कराने पर सहमति बनी।

बैठक में प्रोडक्शन को लेकर चर्चा की गई। मार्च तक प्रोडक्शन लक्ष्य प्राप्त करने पर विचार विमर्श किया गया। इसके साथ मजदूरों के कल्याण संबंधी कई बातें बैठक के दौरान रखी गयी। बैठक में बरका सयाल महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह, एसओ ई एंड एम अमरेंद्र कुमार सिंह, एसपी सहाय, परियोजना पदाधिकारी बिरसा एकेपी सिंह सहित संजीव बेदिया, सुखदेव प्रसाद, संजय मिश्रा, इंद्रदेव पासवान, संजय कुमार वर्मा, दशरथ कुर्मी, विंध्याचल बेदिया, वासुदेव साव, जेपीएन सिन्हा, राजकिशोर सिंह, संजय कुमार शर्मा, विमल बिहारी श्रीवास्तव, राजेश कुमार सिंह सहित कई मौजूद थे।