धर्मगुरु कृष्णा मुंडा ने स्थापित किया सरना झंडा
भुरकुंडा (रामगढ़)। जिंदल कैंपस स्थित सरना स्थल का बृहस्पतिवार को 10 वां वर्षगांठ मनाया गया। अवसर पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आदिवासी समाज के कई महिला पुरूष शामिल रहे। जय सरना ट्रस्ट के केंद्रीय अध्यक्ष धर्मगुरु कृष्णा उरांव और केंद्रीय सचिव धर्म अगुवा किरण मुंडा ने विधिवत रूप से सरना झंडे की स्थापना की। उन्होंने गंवाठ बाबा, मां सरना और प्रकृति से सुख समृद्धि के साथ साथ कोरोना से गांव की रक्षा करने की कामना की गई। धर्मगुरू कृष्णा मुंडा ने समाज के लोगों से कुरुतियों से दूर होकर शिक्षा की ओर अग्रसर होने का आव्हान किया। सभी ने एक साथ जल, जंगल और जमीन की रक्षा का संकल्प लिया। अवसर पर समाजसेवी भूषण उरांव, पाहन ब्रजेश मुंडा, बैजनाथ पाहन, चरण उरांव, घीरज, चंदन उरांव, बादल मुंडा, संतना कुमारी, सुघन देवी, झांझो उरांव, ललकी देवी, मैना देवी, बिगन उरांव, आलोक, संस्कार मुंडा, अवितेश मुंडा, प्रिया, पिंटू पाहन सहित कई मौजूद थे।