कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन जरूरी : गंगाधर बेदिया
बरकाकाना (रामगढ़। पीरी पंचायत के पीरी गांव स्थित अखाड़ा में बृहस्पतिवार को टीका वाहन के माध्य से लोगों को वैक्सीन लगाई गयी गया। जिसमें कुल 95 लोगों को वैक्सीन लगाई गयी। 24 लोगों को पहला डोज और 71 लोगों को दूसरा डोज दिया गया।
इस दौरान मुखिया गंगाधर बेदिया ने लोगों से सावधानी और साफ सफाई बरतने की अपील की। कहा कि वैक्सीशन के दोनों डोज लेने के बाद कोरोना से खतरा बेहद कम रह जाता है। टीकाकरण को सफल बनाने में मुखिया गंगाधर बेदिया, सहिया हेमलता देवी, रीना देवी, स्वयं सेवक सुभाष बेदिया,सेविका सबिता देवी सहित अन्य ने योगदान दिया।