राधा गोविन्द विवि में मनाया गया ऑनलाइन राष्ट्रीय युवा दिवस

रामगढ़। राधा गोविन्द विश्वविद्यालय के तत्वावधान में विभिन्न विभागों द्वारा ऑनलाइन स्वामी विवेकानन्द जयंती मनाई गई । इतिहास विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. पूनम ने स्वामी विवेकानन्द जी को याद करते हुए कहा कि विवेकानन्द जी युवाओं के प्रेरणा स्रोत है।इसलिए आज का दिवस राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है । अतः युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए । इस मौके पर शिक्षा विभाग ने भी कार्यक्रम आयोजित कर स्वामी विवेकानन्द को याद किया ।

मौके पर विभाग की व्याख्याता अर्चना राणा ने विवेकानन्द जी की जीवनी से संबंधित ऑनलाइन पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया, साथ ही उन्होंने सभी छात्र -छात्राओं को स्वामी जी के जीवन के महान आदर्शों से सीख लेने के लिए प्रेरित किया । इसी कड़ी में मनोविज्ञान एवं गणित विभाग ने ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन करवाकर विवेकानन्द जी के जीवन वृतांत पर प्रकाश डाला । इस क्विज में लगभग 700 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया एवं पचास प्रतिशत से ऊपर अंक लाने वाले सभी प्रतिभागियों को ई सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया । मनोविज्ञान विभाग में विभागीय वेबिनार का भी आयोजन डॉ. स्मृतिकना घोष द्वारा किया गया ।

preload imagepreload image
00:58