Breaking News

सीसीएल प्रबंधन ने प्राईवेट स्कूल का बिजली-पानी कनेक्शन काटा

  • जवाहरनगर के डॉन बॉस्को स्कूल का मामला
  • प्रबंधन की कार्यशैली से लोगों में रोष

भुरकुंडा ( रामगढ़) : सीसीएल भुरकुंडा परियोजना प्रबंधन के निर्देश पर बृहस्पतिवार को जवाहनगर पंचायत स्थित डॉन बॉस्को स्कूल का पानी और बिजली का कनेक्शन काट दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को डॉन बॉस्को स्कूल पहुंचे सीसीएल के कर्मचारियों ने पानी और बिजली का कनेक्शन हटा दिया। कहा गया कि प्रबंधन की ओर से ऐसा करने का निर्देश प्राप्त हुआ है।

बताया जाता है कि स्कूल के संचालक श्रमिक नेता लखेंद्र राय  हैं। कनेक्शन काटे जाने पर चर्चा हो रही है कि विगत दिनों भुरकुंडा पीओ और स्कूल संचालक श्रमिक नेता के बीच फोन पर बातचीत का तथाकथित ऑडियो वायरल हुआ था। जिसमें पीओ द्वारा श्रमिक नेता के प्राईवेट स्कूल से सीसीएल का पानी-बिजली कनेक्शन काटने की धमकी दी गई थी। इधर वर्षों से चले आ रहे स्कूल का पानी-बिजली काटे जाने से लोग स्तब्ध हैं। कहा जा रहा है कि दुर्भावना से ग्रस्त प्रबंधन ने स्कूल का पानी-बिजली कटवाया है। जिसका प्रभाव सीधे तौर पर स्कूल में पढ़नेवाले बच्चों पर पड़ेगा। उनका पठन-पाठन प्रभावित हो जाएगा। मौके पर कर्मियों के साथ सीसीएल के सुरक्षाकर्मी भी मौजूद थे।

मामले पर क्या कह रहे हैं लोग
लोगों का कहना है कि क्षेत्र में कई प्राईवेट लोग सीसीएल के क्वार्टरों और जमीन का व्यवसायिक उपयोग कर रहे हैं। सीसीएल के क्वार्टरों पर अवैध कब्जा कर मुफ्त पानी-बिजली का सुख भोग रहे हैं। कई घरों में एसी और हीटर तक चलाये जा रहे है। यहां कई प्राईवेट स्कूल सीसीएल के अवैध पानी और बिजली के कनेक्शन से चल रहे हैं। कई प्रतिष्ठानों और दुकानों में सीसीएल के बिजली का उपयोग हो रहा है। एक को चिन्हित कर कार्रवाई करना उचित नहीं है।

रामगढ़ डीसी से करेंगे इसकी शिकायत : लखेंद्र राय

डॉन बॉस्को स्कूल के संचालक सह यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के नेता लखेंद्र राय ने फोन पर बताया कि भुरकुंडा पीओ एकेबी सिंह अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। फोन पर जो कहे थे वो कर रहे हैं। प्रक्षेत्र में 32 स्कूल हैं जो सीसीएल के पानी बिजली पर चल रहे है। टारगेट सिर्फ हमारे स्कूल को किया गया। इसकी शिकायत रामगढ़ डीसी से की जाएगी।