Breaking News

बीस सूत्री सदस्य बनने पर सुधीर मंगलेश को दी बधाई

दुलमीप्रखंड के सिरु निवासी सुधीर मंगलेश को दुलमी प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष बनाये जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फुल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। सुधीर मंगलेश ने कहा कि दुलमी प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपने पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व, झारखंड सरकार और माननीय विधायक आदरणीय ममता देवी जी का हार्दिक आभार है। आप सबों ने जिस आशा व विश्वास से मुझे ये दायित्व सौंपा है, मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपके हर उम्मीद पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा और जनहित में बढ़ चढ़ कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करूंगा। मौके पर पवन महतो, किष्टो महतो, रितेश कुमार, रुकेश कुमार, रविकांत महतो, उतम कुमार, रंजीत कुमार, सुरज कुमार फलेन्दर महतो, युगलकिशोर महतो, विकास महतो, बबलू कुमार प्रमोद आर्या, शुभम कुमार, ताहिर अंसारी, मुखलाल महतो, बंसत महतो आदि मौजूद थे।