Breaking News

अंबेडकर मुहल्ला में मृत्यु भोज बंद कराया गया

बड़कागांव संवाददाता

बड़कागांव मध्य पंचायत के अम्बेडकर मुहल्ला में मृत्यु भोज बंद कराया गया । उक्त आशय की जानकारी पाईल के मालिक महेश राम ने दी है । उन्होंने कहा कि मृत्यु भोज से शोकाकुल परिवार को भारी आर्थिक दबाव का सामना करना पड़ता है जिसके कारण कई लोगों की हालत काफी दयनीय हो जाती है। मृत्यु भोज की राशि अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई में लोग खर्च करें ताकि बच्चे आगे पढ़कर अपना परिवार का भरण पोषण अच्छी तरह से कर सके। मौके पर सुरेंद्र राम, भोला राम, रामचंद्र राम,सुधीर मेहरा,दिलीप राम, शंभु रविदास , रोहित राम, धर्मेंद्र राम, कैलाश राम, टिकेश्वर राम,राजकुमार राम,सुजीत राम,रोशन मेहरा,आशीष मेहरा,अनिल राम,रंजीत राम,पवन ,जीतू राम अशोक राम सुनील राम, अरबिंद राम,संजय राम, महंगु राम,सीधेश्वर राम,संतोष राम चन्दन गुरु आदि उपस्थित थे।