लालजी यादव के मौत की जांच उच्च स्तरीय हो : योगेंद्र सिंह
मेदिनीनगर: नावा बाजार थाना के पूर्व निलंबित थाना प्रभारी लालजी यादव के मौत पर झारखंड पुलिस एसोसिएशन की टीम ने नावा बाजार थाना पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद टीम ने होटल स्वागत में प्रेस वार्ता कर कहा कि यह घटना पुलिस विभाग के मनोबल को हिलाने वाली घटना है। लालजी यादव के निधन से हम सभी पुलिस काफी मर्माहत है। एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने कहा कि लालजी यादव के मौत की जांच उच्च स्तरीय अधिकारियों से कराया जाए। ताकि मामला स्पष्ट हो सके ।उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में पुलिस के बीच काउंसलिंग कराने की जरूरत है।इतना ही नहीं ऊंचे अधिकारियों को निचले स्तर के अधिकारियों के साथ सामंजस्य स्थापित कर कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन की एक टीम डीजीपी से मिलकर लालजी यादव के प्रकरण के साथ ही साथ कई अन्य बिंदुओं पर वार्ता करेगी। प्रेस वार्ता में प्रांतीय महामंत्री अक्षय कुमार ,उपाध्यक्ष अखिलेश पांडे, सहायक महामंत्री महताब आलम, क्षेत्रीय मंत्री धर्मेंद्र सिंह एवं मंगल सिंह सोय शामिल थे।