डीएवी गिद्दी में स्वामी विवेकानंद जयंती पर मना राष्ट्रीय युवा दिवस

गिद्दी : डीएवी गिद्दी में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. रमेश कुमार सिंह ने स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन स्वरूप पुष्प अर्पित कर उनके जीवन वृत्त पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण अंशों का जिक्र किया। डॉ.सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस भारत के उन युवाओं व नौजवानों को समर्पित एक खास दिन है, जो देश के भविष्य को बेहतर और स्वस्थ बनाने की क्षमता रखता है। सभी युवा शक्ति अगर मिल जाए तो देश को तरक्की के रास्ते पर जाने से कोई नहीं रोक सकता। इस मौके पर सहायक क्षेत्रीय अधिकारी(झारखंड जोन-एफ) एमके सिन्हा ने अपने वर्चुअल संदेश में कहा कि स्वामी विवेकानंद का दर्शन, आदर्श और काम करने का तरीका भारतीय युवाओं के लिए प्रेरणा का एक बड़ा स्रोत है तथा हम सभी को उनके जीवन से सीख लेने कि जरूरत है। 

preload imagepreload image
22:42