विद्यालय के 184 बच्चों का किया गया टीकाकरण
रामगढ़। देश में अप्रतयाशित रूप से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण और ओमिक्रॉन वैरिएण्ट के केसों को देखते हुए 12 जनवरी को श्री कृष्ण विद्या मंदिर में 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए विशेष कोरोना टीकाकरण का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 184 का टीकाकरण किया गया। इस आयोजन में रामगढ़ जिला प्रशासन की ओर से टिकाकर्मी विजय कुमार साव,उमेश प्रसाद, मंजू किस्पोट्टा, एवम सुनीता कुमारी उपस्थित थे। यह आयोजन राज्य सरकार के द्वारा एवं रामगढ़ जिला प्रशासन की निगरानी में किया गया।
विद्यालय प्रशासन ने इसकी तैयारी पहले से कर रखी थी। सभी 15 से 18 वर्ष के छात्र – छात्राओं के आज आधार कार्ड एवं मोबाइल नम्बर लेकर प्रातः 9 बजे बुलाया गया था। तत्पश्चात सभी का रजिस्ट्रेशन कर उन्हे विभिन्न क्लास रूम में शिक्षक / शिक्षिकाओं की देखरेख में सामाजिक दुरी कायम करते हुए बिठाया गया। स्वास्थ्य विभाग से सम्बन्धित लोंगों के आगमन के बाद टीकाकरण का कार्य प्रारम्भ किया गया। विद्यालय के छात्र – छात्राओं के अतिरिक्त अन्य बच्चों (15 से 18 वर्ष के बीच) का भी टीकाकरण किया गया। बाहर से आयें बच्चों मेें जिनके पास मास्क नही था उनमें मास्क का वितरण किया गया।
विद्यालय प्राचार्य की देखरेख में विद्यालय के सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं एवं गैर – शिक्षक कर्मचारियों ने इस आयोजन को अनुशासित ढंग से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सफल बनाने में अपना योगदान दिया। विद्यालय के सभी शिक्षक एवं गैर – शिक्षक कर्मचारियों का रेपिड एंटीजन जाँच भी कराया गया।
विद्यालय प्रबन्धन समिति के अघ्यक्ष श्री आनन्द अग्रवाल (अधिवक्ता) ने राज्य सरकार एवं रामगढ़ जिला प्रशासन के इस आयोजन की सराहना की। अध्यक्ष महोदय ने कहा कि विश्वव्यापी इस कोरोना महामारी ने विद्यालयों में पढ़ रहे विद्यार्थियों का काफी नुकसान किया है। आर्थिक प्रभाव के साथ – साथ शिक्षा के क्षेत्र में इस महामारी ने व्यापक असर डाला है। वर्ष 2021 के अगस्त माह से विद्यालय खुला था परन्तु ओमीक्रॉन अथवा कोरोना की तीसरी लहर ने पुनः विद्यालय को बन्द कर दिया है। आज का यह टीकाकरण कार्यक्रम 15 से 18 वर्ष के छात्र – छात्राओं को विद्यालय आकर पढ़ाई करने एवं सुरक्षित होने का एक अवसर अवश्य प्रदान करेगा।विद्यालय के प्राचार्य जार्ज माइकल निस ने टीकाकरण के इस आयोजन के लिए रामगढ़ जिला प्रशासन को साथ ही साथ इस टीकाकरण में आये आगन्तुकों को धन्यवाद दिया है।